दिल्ली के पहाड़गंज में होली के मौके पर जापानी महिला के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ का वीडियो जमकर वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। DCW की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने मामले में दिल्ली पुलिस से एक्शन लेने को कहा था। हालांकि, पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले में 1 नाबालिग समेत 4 को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। घटना के बाद जापानी महिला पर्यटक दूसरे देश की यात्रा पर निकल गई है। महिला ने मामले पर ट्वीट किया है। ट्वीट में पीड़िता ने पूरी घटना पर टिप्पणी की है। बता दें, मामले में दिल्ली पुलिस में कोई FIR या जापानी दूतावास में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।
महिला ने ट्वीट में लिखा ” होली के दिन महिलाओं का घर से बाहर जाना बेहद खतरनाक है। होली में मेरे साथ कुल 35 अन्य दोस्तों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया था। एक त्यौहार के तौर पर होली का अनुभव बेहद खराब रहा।”