राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर 2023 में इतिहास रच दिया है और अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ पूरे देश भी जश्न में डूब गया है. इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया था और इस लिस्ट में शामिल 15 गानों को हराकर ‘नाटू-नाटू’ ने बाजी मार ली.
पहले ही कई पुरस्कार अपने नाम कर चुका फिल्म का नाटू-नाटू गाना। ऑस्कर की रेस में सबसे आगे निकल गया। फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है। इसने यह पुरस्कार बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में जीता। पुरस्कार पाने के रेस में ‘अप्लॉज’, ‘होल्ड माय हैंड’, ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘दिस इज अ लाइफ’ जैसे चार्टबस्टर गाने शामिल थे। नाटू-नाटू ने सबको पछाड़ ऑस्कर अपने नाम किया।