पूरे यूपी के बदमाशों के नंबर लगे हैं सर्विलांस पर इन्हीं में से दो बदमाशों के नंबर पर कुछ हलचल हुई,मनोज पासी जो कि सैदाबाद का रहने वाला है और सौरभ पाठक जो की असडिया बाजार ग्राम गढ़वा का रहने वाला है,इन दोनों के नंबर को जब एसटीएफ ने ध्यान से सुना तो इसमें किसी की हत्या करने की साजिश रची जा रही थी, फिर लखनऊ एसटीएफ टीम हरकत में आई और टीम ने दोनों नंबरों को ट्रेस करना शुरू किया तो पता चला कि यह दोनों हत्यारे प्रयागराज के झूंसी में सुरेंद्र सिंह पटेल निवासी झूसी हवेलिया के साथ लगातार टच में है और सुनील प्रताप सिंह पुत्र रूद्र प्रताप सिंह निवासी हवेलिया की हत्या की योजना बना रहे हैं,2 लाख में सुरेंद्र सिंह पटेल ने इन हत्यारों से तय की हत्या की सुपारी की रकम,और हत्या के लिए आज का दिन हुआ है, लखनऊ एसटीएफ की टीम हरकत में आई और आज सुबह 7:00 बजे से एसटीएफ पीछा कर रही थी दोनों हत्यारों का, आज सुबह दोनों हत्यारों की लोकेशन जमुनीपुर कोटवा की थी, लखनऊ एसटीएफ की टीम जब जमुनीपुर कोटवा पहुंची तो वहां पर कोई समारोह चल रहा था जिसमें बहुत भीड़-भाड़ थी इसी का फायदा उठाकर हत्यारे वहां से निकल गए,और दोनों ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया जिससे वह दोनों एसटीएफ के रडार से बाहर हो गए, फिर लखनऊ एसटीएफ की टीम पहुंची सुपारी देने वाले सुरेंद्र सिंह पटेल के घर और उसे धर दबोचा, तब सुरेंद्र सिंह पटेल ने किया पूरी वारदात का खुलासा,यह सुनकर लखनऊ एसटीएफ की टीम भी चौक गई, जिसकी हत्या की सुपारी सुरेंद्र सिंह पटेल दे रहा था, उसकी पत्नी के थे सुरेंद्र सिंह पटेल से अवैध संबंध,इसी अवैध संबंध के चलते कविता सिंह अपने पति सुनील सिंह की करवाना चाहती थी हत्या,सुनील सिंह गाज़ियाबाद में किसी फैक्ट्री में नौकरी करते हैं होली की छुट्टी में अपने घर झूंसी हवेलिया आये थे,कतल करने की मंशा से साजिशकर्ता इसी फिराक में थे की सुनील सिंह गाज़ियाबाद से झूंसी आएं और फिर सुनील की हत्या करवा दी जाए,लेकिन लखनऊ STF की टीम ने इस खतरनाक साजिश को नाकाम कर दिया, दोनों बच्चो के सर से पिता के साये को हटने से बचा लिया