यूट्यूबर मनीष कश्यप के चार बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया जिनमें कुल 42.11 लाख रुपये है 

 

यूट्यूबर मनीष कश्यप पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष के चार बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है, जिनमें कुल 42.11 लाख रुपये हैं.बता दें कि मनीष के खिलाफ बिहार पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मनीष पर आरोप है कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ हुई कथित हिंसा से जुड़े फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. पहले भी कई आपराधिक मामलों में मनीष कश्यप पर कार्रवाई हो चुकी है.

 

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के फर्जी वीडियो वायरल (Fake Videos) करने के मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत को जल्द ही गिरफ्तार करेगी. दोनों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं. दोनों के बैंक अकाउंट्स फ्रीज हैं.

Exit mobile version