20 हजार करोड़ वाला जबाब तो मिल गया, राहुल गांधी किस अवांछित बिजनेसमैन से मिलने जाते हैं विदेश, क्या इसका जबाब मिल पायेगा

नई दिल्ली। राहुल गांधी के आरोप का अडानी समूह ने जोरदार खंडन किया है। अडानी समूह की ओर से कहा गया है कि वर्ष 2019 से लेकर अब तक कंपनियों ने अपनी हिस्सेदारी बेची है और इसके जरिये करीब 20 हजार करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। अबूधाबी की आईएचसी कंपनी जैसे निवेशकों ने समूह की कंपनियों मे यह निवेश किया है। प्रमोटर्स ने अडानी टोटल गैस लिमिटेड और एजीईएल में हिस्सेदारी बेचकर 2.78 अरब डॉलर जुटाए हैं। इस रकम को दोबारा निवेश किया गया है। समूह ने उस रिपोर्ट का भी खंडन किया है, जिसमें बीस हजार करोड़ के निवेश को लेकर सवाल ‍उठाए गए थे।

लेकिन अब क्या राहुल गांधी भाजपा के सवालों के जबाब दे पाएंगे, भाजपा नेता ने पूछा कौन से बिजनेसमैन से मिलने जाते हैं विदेश

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद के बयान को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाया है। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया है कि आखिर वो कौन से बिजनेसमैन हैं, जिनसे वह मिलते हैं। रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने पिछले नौ सालों की विकास यात्रा में भारत के लिए एक भी अच्छा शब्द नहीं बोला। इसी के साथ उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी एंटी इंडिया बिजनेसमेन के इशारे पर चल रहे हैं। सवालों की बौछार करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने पूछा कि क्या राहुल गांधी ने बोफोर्स केस के खिलाफ कुछ कहा? क्या उन्होंने क्वात्रोची को जिस प्रकार से भगाया गया, उस पर कुछ कहा? नेशनल हेराल्ड केस, जिसमें वो खुद बेल पर हैं, उस पर उनका क्या कहना है? राहुल गांधी का आखिर एजेंडा है क्या? उल्लेखनीय है कि गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह विदेश जाकर अवांछित कारोबारियों से मिलते हैं।

खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़िये हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से। नीचे लिंकनपर क्लिक करें।https://chat.whatsapp.com/JYULCZmGJMM3ze22yBHdV5

Exit mobile version