बीते दिनों बिहार की नीतीश सरकार ने नयी शिक्षक नियुक्ति नियमावली को मंजूरी दे दी है
नियमावली पास होते ही अभ्यर्थी और शिक्षक संघ इसका विरोध करने लगे।
विपक्ष के सुशील मोदी ने भी इस नियमावली पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
अब अभ्यर्थी और शिक्षक संघ सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं। इसे लेकर राज्य के 28 शिक्षक संघों ने आज एक सर्वसंघीय आपात बैठक का आवाह्न किया है।
ये बैठक आज राजधानी पटना में सुबह 11 बजे से होनी है। बैठक का आयोजन पटना के भागवत नगर में NRL पेट्रोल पंप के पीछे विभा भवन में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें राज्य सरकार और शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विरोध की रणनीति बनायी जाएगी।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़िये हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से। नीचे लिंकनपर क्लिक करें।https://chat.whatsapp.com/JYULCZmGJMM3ze22yBHdV5