योगी सरकार में 183 अपराधियों का एनकाउंटर, जिसमें सिर्फ 57 मुस्लिम, जानिए किस वर्ष कितने अपराधी मरे

Lucknow:अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का यूपी एसटीएफ ने 13 अप्रैल को झांसी में एनकाउंटर कर दिया था। इसके बाद से लगातार इसको धर्म से जोड़ा जा रहा है। इसी बीच अब योगी सरकार ने 6 सालों में एनकाउंटर में ढेर हुए अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है।योगी सरकार की ओर से जारी की गई लिस्ट में 2017 से अबतक 183 अपराधी मुठभेड़ में ढेर होना बताया है।
इनमें केवल 57 ही मुस्लिम हैं। वहीं, 126 अपराधी हिंदू हैं।

साथ ही बीजेपी ने अखिलेश यादव पर हमला भी बोला है। बीजेपी ने कहा कि सपा मुखिया जानबूझकर अपराधियों में जाति धर्म ढूंढ़ते हैं, क्योंकि उनकी मंशा चुनाव में इसका फायदा उठाने की रहती है।

किस वर्ष कितने अपराधी मरे

2017 में 28 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए थे, जिसमें 14 मुस्लिम हैं।

2018 में 41 ढेर हुए, जिसमें 14 मुस्लिम हैं।

2019 में 34 मारे गए, जिसमें 11 मुस्लिम,

2020 में 26 अपराधी मारे गए, जिसमें 5 मुस्लिम,

2021 में 26 मारे गए, जिसमें 7 मुस्लिम हैं।

2022 में 14 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए, जिसमें 1 मुस्लिम है और

2023 में अभी तक 14 अपराध मारे गए, जिसमें असद गुलाम समेत 5 मुस्लिम हैं।

खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़िये हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से। नीचे लिंकनपर क्लिक करें।https://chat.whatsapp.com/JYULCZmGJMM3ze22yBHdV5

Exit mobile version