गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया गया है। निशिकांत ने लिखा है की,
“यह है @INCIndia का चरित्र,झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है।महिलाओं के इज़्ज़त से खेलना,कॉंग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपने पत्नी को तंदूर में जलाना,काश गॉंधी परिवार समझ पाता,यदि यह सही है तो कॉंग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है”

शेयर वीडियो में बन्ना गुप्ता और एक महिला की आवाज है।
इस वीडियो ट्वीट को 1 घंटे में करीब 18 हजार से ज्यादा व्यूज मिलें हैं। 21 सेकंड के इस वीडियो की पुष्टि balajeenews.com नहीं करता है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़िये हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से। नीचे लिंकनपर क्लिक करें।https://chat.whatsapp.com/JYULCZmGJMM3ze22yBHdV5