नई दिल्ली: सहारा इंडिया को लेकर कई तरह के अफवाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया सहित कई यूट्यूब चैनलो पर भी गलत और भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। जबकि सच्चाई यह है कि 18, 19 और 20 अप्रैल को सहारा इंडिया के मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सकी है।
सहारा इंडिया के केस की सुनवाई के लिए 3 जजों के बेंच का गठन किया गया है। इनमें से एक जज के अनुपस्थिति के कारण केस पर किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। न तो इसमें कोई अगली तारीख तय हुई है और न ही किसी तरह का कोई सुनवाई या फैसला लिया जा सका है।
बेंच गठित होने के कारण इस केस की सुनवाई तभी होगी जब बेंच के तीनों जज एकसाथ उपस्थित रहेंगे।
इसके पूर्व के सुनवाई में सहारा इंडिया के डिपॉजिटर्स को 5000 करोड़ रुपये भुगतान करने का आदेश दिया गया था।
विस्तार से यहां पढ़ें:-