रांची: झारखंड मौसम विभाग ने चतरा, हजारीबाग, जामताड़ा और कोडरमा में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है। पश्चिमी सिंहभूम के कुछ जिलों में भी अगले 1 से 3 घंटे में बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है। संताल परगना के साहिबगंज और गोड्डा में भी बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि शुक्रवार को आसमान साफ होगा। बादल छटेंगे और धूप खिलेगी । तीखी धूप से पारा चढ़ेगा। हालांकि, मई महीने में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी जिसकी वजह से औसत अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।