राहुल गांधी खा गए DU के छात्रों का खाना, जिम्मेदार अधिकारी पर होगी कार्रवाई

प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने राहुल गांधी के DU दौरे को बताया अनाधिकृत और कहा है कि हम यूनिवर्सिटी को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहते

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के मेन्स हॉस्टल का दौरा किया था। राहुल गांधी के इस अचानक और अनाधिकृत दौरे पर चिंता जताया है। छात्रों ने DU प्रशासन को खाना न मिलने की लिखित शिकायत भी की है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता के एक पुरुष छात्रावास में दौरे से गंभीर सुरक्षा चिंता पैदा हुई और डीयू के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

छात्रों ने खाना न मिलने की लिखित शिकायत की है

रजनी अब्बी नाराजगी जताते हुए कहा, यह ठीक नहीं है कि इससे छात्रावास के छात्रों को परेशानी होती है अब्बी ने बताया कि छात्रों ने लिखित शिकायत की है कि उन्हें खाना नहीं मिला। प्रॉक्टर ने कहा कि राहुल गांधी के डीयू कैंपस के दौरे के क्रम में सुरक्षा में सेंध लग गयी, क्योंकि उन्होंने किसी से अनुमति तक नहीं ली थी। कहा कि उन्हें कम से कम प्रॉक्टर के कार्यालय को सूचित करना चाहिए। आपके पास Z+ सुरक्षा है। अगर गलती से कुछ हो जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा?

राहुल के अनाधिकृत दौरे पर सवाल

इस मामले में अब डीयू प्रशासन ने राहुल के आगमन पर सवाल खड़े किये हैं। डीयू के बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का लड़कों के छात्रावास का अचानक और अनधिकृत दौरा गंभीर सुरक्षा का मसला है। यह चिंता पैदा करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए। राहुल गांधी के दौरे को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने कहा है कि हम विश्वविद्यालय को राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनाना चाहते हैं। इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे।

यह कोई पब्लिक प्लेस नहीं है

रजनी अब्बी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अनधिकृत रूप से दिल्ली यूनिवर्सिटी का दौरा किया। कहा कि यह कोई पब्लिक प्लेस नहीं है, जो आप घूमते-घूमते पहुंच गये। आप (राहुल गांधी) अचानक हॉस्टल में लंच के समय पहुंचे, जहां केवल 75 लोगों के लिए खाना बनता है।  कभी-कभी 5-7 लोग ज्यादा पहुंच जाते हैं लेकिन आप वहां भीड़ के साथ आ गये, जो छात्र भी नहीं थे।

https://youtu.be/DtVsJ4L76xg
Exit mobile version