नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर निशाना साधा। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण सच से दूर है।
आगे उन्होंने कहा कि न्यायपालिका, चुनाव आयोग और पेगासस लोगों की आवाज को नष्ट करने के लिए मोदी सरकार का साधन हैं।
इस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया
पीयूष सिसोदिया नामक एक यूजर ने लिखा कि भाषण के दौरान 20-25 सेकंड में राहुल जी ने और 4 करोड़ लोगों को ग़रीबी से बाहर निकाल दिया। वाह..!
राजकुमार शर्मा नामक यूजर ने लिखा कि आज दुनिया का आठवां अजूबा हुआ। फिऱोज राहुल गांधी ने बहुत दिनों बाद बिना बहिर्गमन किए अपना भाषण? ज्यों त्यों पूरा किया। बीजेपी वालो ने भी हंगामा न कर उनकी बकवास सुनली और उनको बहिर्गमन कर अपने अज्ञान व अक्षमता छुपाने का मौका नहीं दिया। यही है मोदी की कार्यशैली।अब मोदी का जलवा देखना।
मनोज द्विवेदी नामक एक यूजर ने लिखा कि धन्य हैं वे लोग जिन्हें राहुल गांधी के भाषण में इतनी विशेषताएं दिखाई देती हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि गुलामों की गुलामी की अद्भुत मिसाल। राहुल गांधी के भाषण के बाद अधिकतर कोंग्रेसी जाने लगे। उनकी ही पार्टी के बालू जी ने बोलना ही आरम्भ किया था। सभापति को कहना पड़ा “बालू जी आप बोल रहे हैँ और आपकी ही पार्टी के लोग बाहर जा रहे हैँ।” यह है कांग्रेस की निष्ठा.
इससे पहले 30 जनवरी को महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर कहा था एक हिंदुत्ववादी नेता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी गोली मारी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनपर जमकर हमला बोला था।