रांची: हेसलपीरी पंचायत के शोभा गांव मे सचिंदर महतो के द्वारा अनाथ बच्चियों का आश्रम बनाया गया है. इस आश्रम मे लगभग 30-35 की संख्या में बच्चियाँ है. अनाथ बच्चियों का पालन पोषण, शिक्षा के साथ खेल कूद का भी प्रशिक्षण दिया जाता है. इस आश्रम मे सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर कुरमी विकाश परिषद् केंद्रीय उपाध्याक्ष नेपाल महतो, समाज सेवी एवं आजसू पार्टी के रांची जिला संगठन सचिव संजयलाल महतो एवं रांची सिविल कोर्ट अधियोक्ता मिथिलेश महतो साथ, समाज सेवी पारसनाथ प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे. नेपाल महतो ने पूरे झारखण्ड वसियों से अनुरोध किये है की अनाथ बच्चियों को हमलोगो तक पहुचाने का काम करे. बच्चियाँ ही हमारे देश के कर्मधार एवं उज्जवल भविष्य है.
आजसू पार्टी के रांची जिला संगठन सचिव संजय लाल महतो बच्चों की प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए. उनके द्वारा अनाथ आश्रम को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया. साथ ही उन्होंने बच्चों के बीच कम्बल और मिठाई वितरित किया गया. अनाथ आश्रम के संस्थापक सचिंदर महतो ने सभी समाजसेवियों को बधाई दिया.