वाराणसी: ज्ञानवापी मंदिर ढांचा के विवाद को लेकर वाराणसी अदालत ने आज सोमवार 12 सितम्बर को फैसला सुना दिया। फैसला हिंदुओं के पक्ष में आया है और श्रृंगार गौरी की पूजा संबंधी याचिका को सुनने योग्य बताया है। इस मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दी गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 22 सितंबर को होनी है।
इसी के साथ वाराणसी में एक दिन के लिए धारा 144 लगी हुई है। साथ ही पूरे यूपी अलर्ट पर है जो अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
हिन्दू पक्ष के तरफ से हरीशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ने दलीलें पेश की थी। दलील में स्कन्द पुराण से लेकर इतिहास के दस्तावेजों तक के उदाहरण दिए गए थे। कोर्ट परिसर में 300 पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ज्ञानवापी की तरह ही मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही मस्जिद का वीडियो सर्वे होगा, जिसके लिए अदालत ने आदेश जारी किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज्ञानवापी का धार्मिक केरेक्टर बदले जाने की संभावना है।