सिकंदराबाद के होटल में लगी आग 8 की मौत, कई घायल

तेलंगाना: बीती रात सिकंदराबाद के एक होटल में आग लगी।हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। बचाव अभियान जारी है। होटल के रिकॉर्ड के हिसाब से कुछ 20-25 लोगों के होने की आशंका है।

आग कल रात करीब 9:30 बजे बेसमेंट में लगी थी जहां इलेक्ट्रिक बाइक रखी थीं। सबसे पहले आग कहां लगी इसकी सूचना नहीं है। आग की वजह से काफी धुआं था जिसकी वजह से लोग कूदने लगे थे जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाया
मृत 8 लोगों में से 2 लोग चेन्नई, 3 दिल्ली, एक विजयवाडा और अन्य की पहचान हो रही है। 7 लोग अस्पताल में है, एक की हालत नाजुक है। मृतकों के शव उनके घर भिजवाए जा रहे हैं। CM ने 3-3 लाख रुपए की सहायता राशि देने का एलान किया है।

तेलंगाना गृह मंत्री महमूद अली ने कहा है कि “हमें लगता है कि बैटरी चार्जिंग पर लगाई थी जिसमें किसी वजह से ज़्यादा लोड होने की वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया जिसकी वजह से आग लगी। लोगों की धुएं की वजह से जान गई। यहां जितने लॉज हैं उनकी जांच की जाएगी। “

आगे उन्होंने कहा कि,बिल्डिंग और इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मालिक फरार हैं लेकिन उनको जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा। घटना होने के बाद पुलिस तुरंत उनके घर पर गई थी लेकिन वह घर पर नहीं मिले। उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया गया है.

हैदराबाद कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया, “आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है। ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में आग लगी। जिससे ऊपरी फ्लोर में धुंआ हो गया।कुछ लोगों ने इमारत से छलांग लगाई और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया। फायर टेंडर ने भी लोगों को बचाया। उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है”

Exit mobile version