रांची: फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज चैंबर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झारखण्ड चैंबर की प्रगति में योगदान देने के लिए कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर चैंबर की सदस्या सोनी मेहता ने सभी पूर्व अध्यक्षों के कार्यकाल में हुए उपलब्धियों का संक्षिप्त सारांश रखते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। मौके पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने प्रदेश के सभी व्यापारियों, उद्यमियों एवं प्रोफेशनल्स को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए एकजुट होकर राज्य के विकास में अपना योगदान देने की अपील की। पूर्व अध्यक्ष श्री आरके सरावगी और अर्जुन प्रसाद जालान, मनोज नरेडी, पवन शर्मा और ललित केडिया ने इस अवसर पर चैंबर के संस्थापक अध्यक्ष स्व0 रायबहादुर हरकचंद जैन, संस्थापक मानद सचिव स्व0 आत्माराम बुधिया के साथ ही सभी संस्थापक सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि तत्कालीन सदस्यों ने संगठन ही शक्ति है के तर्ज पर आज से 63 वर्ष पूर्व चैंबर की स्थापना में अहम भूमिका निभाई परिणामस्वरूप आज यह चैंबर एक बड़ा वटवृक्ष बनकर राज्य के उद्योग-व्यवसाय के विकास हेतु लगातार कार्यरत है। चैंबर की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में सहयोग करने के लिए चैंबर अध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया का भी आभार जताया।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित चैंबर के पूर्व अध्यक्ष श्री के.के पोद्दार एवं श्री संजय सेठ ने चैंबर के नये मेम्बर्स डायरेक्टरी का विमोचन किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने चैंबर के क्रियाकलापों का उल्लेख करते हुए और अधिक तीव्रता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चैंबर के संस्थापक अध्यक्ष स्व0 हरकचंद जैन जी के परिवार की ओर से उपस्थित राखी जैन और पदम जैन को भी चैंबर द्वारा सम्मानित किया गया।

मौके पर पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार, आरके सरावगी, केके साबू, ललित केडिया, संजय सेठ, नवल किशोर सिंह, गिरीश मल्होत्रा, अर्जुन प्रसाद जालान, अरूण बुधिया, मनोज नरेडी, अंचल किंगर, रंजीत टिबडेवाल, पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, रंजीत गाडोदिया, प्रवीण जैन छाबडा, पूर्व सचिव आरके चौधरी, योगेंद्र पोद्दार, सुबोध गुप्ता, जसविंदर सिंह, मनोज मिश्रा, किशन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, विकास झाझारिया, राजीव चौधरी, कमल सिंघानिया समेत सैकडों सदस्य उपस्थित थे।







