पटना : बिहार में जन सुराज अभियान पर निकले प्रशांत किशोर अपनी राजनीतिक राह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ प्रशांत किशोर नीतीश कुमार को जमकर खरी-खोटी सुनते दिख रहें हैं, वहीं दूसरी तरफ रात के अंधेरे में मुख्यमंत्री नीतीश से उनकी मुलाकात भी हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर ने मंगलवार की रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री आवास पर प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान जेडीयू के पुराने नेता पवन वर्मा भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें :- बेगूसराय फ़ाइरिंग: 7 पुलिस पदाधिकारियों सस्पेंड