हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल विजया एकादशी 16 फरवरी 2023, गुरुवार और 17 फरवरी 2023, शुक्रवार दो दिन है। गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना गया है। ऐसे में गुरुवार के दिन एकादशी पड़ने से इस तिथि का महत्व और बढ़ रहा है।आज 16 फरवरी 2023 को विजया एकादशी का व्रत करने से शत्रुओं पर विजय मिलेगी और जीवन में अपार सुख-समृद्धि मिलेगी.
इस समय शुरू होगी एकादशी
फाल्गुन कृष्ण विजया एकादशी तिथि शुरू – 16 फरवरी 2023, सुबह 05.32पूजा मुहूर्त – सुबह 07.03 – 08.26 (16 फरवरी 2023)
विजय मुहूर्त- दोपहर 02.27 – दोपहर 03.12
विजया एकादशी व्रत का पारण समय – सुबह 08.01 – सुबह 09.13 (17 फरवरी 2023)
पूजा विधि
विजया एकादशी व्रत के दिन स्नानादि के बाद पीले वस्त्र पहनें और व्रत का संकल्प लें. इस दिन भगवान विष्णु के अवतार श्रीराम की पूजा करें. 11 केले, लाल फूल, बेसन के लड्डू, खजूर, बादाम उन्हें अर्पित करें11 बत्तियों वाला घी का दीपक लगाएं और ॐ सिया पतिये राम रामाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.अब विष्णु जी को चंदन, नारियल, तुलसी चढ़ाएं. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.फिर अन्न, जल, धन, वस्त्र, फल का दान करें. भगवान की व्रत कथा का श्रवण करें. रात्रि में जागरण कर अगले दिन व्रत का पारण करें.फाल्गुन कृष्ण विजया एकादशी तिथि समाप्त – 17 फरवरी 2023, सुबह 02.49