आदिशक्ति मां दुर्गा की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की भक्ति भाव के साथ पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है.
नवरात्रि में घटस्थापना का खास महत्व होता है. इसे कलश स्थापना के नाम से भी जाना जाता है. कलश को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. देवी दुर्गा की पूजा से पहले कलश की पूजा की जाती है. पूजा स्थल पर कलश की स्थापना करने से पहले उस जगह को गंगाजल से साफ किया जाता है. फिर सभी देवी-देवताओं को आमंत्रित किया जाता है. कलश स्थापना के बाद, गणेश जी और मां दुर्गा की आरती करते है जिसके बाद नौ दिनों का व्रत शुरू हो जाता है.
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
घटस्थापना मुहूर्त : 22 मार्च को सुबह 6:23 बजे से सुबह 7:32 बजे तक
प्रतिपदा तिथि प्रारंभ : 21 मार्च को रात 10.52 बजे से
प्रतिपदा तिथि समाप्त : 22 मार्च को रात 8.20 बजे