एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले में शीजान खान को एक बार फिर जमानत नहीं मिली है। कोर्ट ने एक्टर की पुलिस कस्टडी एक दिन और बढ़ा दी है। शीजान खान शनिवार तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे। इसके बार तीसरी बार फिर से कोर्ट में शीजान की जमानत पर सुनवाई की जाएगी।
कोर्ट में पुलिस ने एक बार फिर कहा कि Sheezan Khan जांच में पूरी तरह सहयोग नहीं कर रहे हैं। शीजान के फोन से वॉट्सऐप चैट्स की जो 300 पन्नों की फाइल तैयार की है, उसमें कई चैट्स डिलीट किए गए हैं। शीजान उन चैट्स के बारे में सही-सही जवाब नहीं दे रहे हैं। ये चैट्स शीजान और उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बीच हैं। कई डिलीट किए गए चैट्स तुनिषा के साथ भी हैं। पुलिस का कहना है कि वह उन चैट्स को रीट्रिव करने की कोशिश कर रही है। तुनिषा के फोन से भी डिलीट किए गए वो चैट्स मिल सकते हैं। साथ ही तुनिषा के फोन से मिले चैट्स के आधार पर अभी शीजान से और अधिक पूछताछ करने की जरूरत होगी।