सोनी टीवी ने अपने शो ‘क्राइम पेट्रोल’ में श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के आरोपी को हिंदू दिखाया

सोनी टीवी ने अपने शो ‘क्राइम पेट्रोल’ के उस हालिया एपिसोड पर सफाई दी है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा था कि यह श्रद्धा वॉकर हत्याकांड पर बेस्ड था। इस एपिसोड की पूरी कहानी श्रद्धा वॉकर हत्याकांड जैसी ही थी, लेकिन इसमें पीड़िता को ईसाई दिखाया गया था, जिसका नाम था एना फर्नांडीज, जबकि आरोपी (आफताब पूनावाला) को हिंदू मिहिर कंचवाला दिखाया गया था। विवाद के बाद चैनल की ओर से यह एपिसोड डिलीट कर दिया गया है और अब इस पर सफाई भी दी है।

चैनल ने अपने स्टेटमेंट में लिखा है, “कुछ दर्शकों ने हाल ही में क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स किए हैं, जो कि मीडिया में रिपोर्ट की गई हाल ही की एक घटना से मिलता-जुलता है। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह एपिसोड एक काल्पनिक कहानी है, जो साल 2011 में हुई कुछ घटनाओं पर आधारित है। यह हाल ही की किसी घटना से किसी भी तरह से संबंधित नहीं है। हम इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि हमारा हर कार्यक्रम प्रसारण के नियमों को लेकर तय किए गए नियामक इकाइयों के मापदंड पर पूर्णतः खरा उतरे। हालांकि इस मामले में दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने संबंधित एपिसोड का प्रसारण बंद कर दिया है। यदि इस प्रसारण से हमारे दर्शकों की भावनाएं आहत हुई हों, तो हमें तहे दिल से खेद है।”

Exit mobile version