शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ आज देशभर के थिएटरों पर रिलीज हो गई है. मुंबई में पीवीआर ओबेरॉय के थिएटर के अंदर हॉल में भी 6 से लेकर 7 पुलिस अफसर मौजूद हैं. 60 % ऑक्यूपेंसी के साथ पहला शो शुरू हो गया है. फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट थी, वो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. फैंस अपनी टिकटें शेयर कर रहे हैं और शाहरुख के प्रति अपनी दीवानगी दिखा रहे हैं. शाहरुख खान की ‘पठान’ पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है, जिसके एडवांस बुकिंग में 5.56 लाख टिकट बिके हैं. यह टिकट सिर्फ पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस जैसे नेशनल चैन मल्टीप्लेक्स की हैं.