मुंबई.ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पठान के कलेक्शन से जुड़े तीन बजे तक के आंकड़े अपने इंस्टाग्रान पर शेयर किए हैं. उनके मुताबिक फिल्म ने तीन बजे तक 20.35 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया है, जिनमें पीवीआर के 9.40 करोड़, आईनॉक्स के 7.05 करोड़ और सिनेपॉलिस के 3.90 करोड़ शामिल हैं. इसके साथ ही ‘पठान’ ने ऋतिक रोशन की ‘वॉर को पीछे छोड़ दिया है. तरण आदर्श के मुताबिक पहले दिन तीन बजे तक ‘वॉर’ ने 19.67 करोड़ की कमाई की थी.