राखी सावंत काफी समय से परेशान हैं और मीडिया के सामने खुलेआम उन्होंने कहा है कि उनके शादीशुदा जीवन में बहुत परेशनियां हैं और उनकी शादी खतरे में है. राखी का यह कहना है कि उनके पति ने उनपर चीट किया है और अब उनका किसी और लड़की के साथ अफेयर चल रहा है. अब, एक्ट्रेस ने नए वीडियो में पति से डिवोर्स का ऐलान किया है.














