39 साल के नंदमुरी तारका रत्न को 27 जनवरी को आंध्र प्रदेश में एक पोलिटिकल रैली के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. तभी से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. हालांकि उनकी हालत में इतने दिनों तक कोई सुधार नहीं आया और 18 फरवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया.नंदमुरी तारका रत्न का अंतिम संस्कार कल यानी 20 फरवरी को किया जाएगा. आज सुबह से ही जूनियन एनटीआर. भाई कल्यानरम और कई अन्य सेलिब्रिटीज़ आखिरी दर्शन के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. कई तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें सितारे उनके आखिरी दर्शन के लिए पहुंचते दिख रहे हैं. एक तस्वीर में जूनियर एनटीआर काफी इमोशनल भी दिखाई दे रहे हैं.