बेरोजगारी दर 9.8 से घटकर हुई 7.2 फीसदी

नई दिल्ली.बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबर, 2022 में सालाना आधार पर घटकर 7.2 फीसदी पर आ गई. नेशनल स्टैटिकल ऑफिस यानी एनएसओ (NSO) के गुरुवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. एक साल पहले समान अवधि में बेरोजगारी दर 9.8 फीसदी थी.पीटीआई के मुताबिक, बेरोजगारी दर को लेबर फोर्स के बीच बेरोजगार व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया गया है. देश में जुलाई-सितंबर, 2021 में कोविड-19 महामारी से संबंधित प्रतिबंधों के प्रभाव के कारण बेरोजगारी दर अधिक थी.

Exit mobile version