गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2002 से पहले कांग्रेस की शह पर असामाजिक तत्व सूबे में हुड़दंग मचाया करते थे। हमने 2002 में उनको सबक सिखाया तो शांति बहाल हुई। ध्यान रहे कि 2002 में ही गोधरा कांड के बाद गुजरात के दंगे हुए थे। शाह का कहना था कि तब से आजतक शांति बहाल है।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में खेड़ा जिले के महुधा शहर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली को संबोधितक करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला उन्होंने कहा,’गुजरात में कांग्रेस के शासन के दौरान (1995 से पहले) सांप्रदायिक दंगे बड़े पैमाने पर हुए थे।अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस राज्य में दंगे करवाकर अलग-अलग समुदायों और जातियों के लोगों को एक दूसरे से लड़ने के लिए भड़काती थी। और इसमें वो अपने वोट बैंक के लोगों को हिंसा करने के बावजूद शह दिया करती थी। शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ अपने वोट बैंक को मजबूत किया और समाज के एक बड़े वर्ग के साथ अन्याय किया।