आप नेता सत्येंद्र जैन ने अपने खाने को लेकर दिल्ली की एक अदालत में अपील की थी कि उन्हें उनकी धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से खाना दिया जाए।अदालत में इस याचिका की सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल प्राधिकरण ने अपने जवाब में कहा कि जेल प्रशासन के तरफ से जाति, पंथ, लिंग आदि के आधार पर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता। जवाब में कहा गया कि दिल्ली की जेलों में बंद सभी कैदियों को समान रूप से संतुलित और पौष्टिक आहार की दिया जाता है।