राजस्थान.सांसद हनुमान बेनीवाल को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने के आरोपी रामदेव जाट, निवासी सुदरासन थाना मौलासर जिला नागौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से उक्त घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपना रही है. उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ में हुई फायरिंग के मामले में 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है.
प्रांरभिक जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपी का किसी भी गैंग से जुड़ा होना सामने नहीं आया है, लेकिन उससे हर संभव तरीकों से पूछताछ जाएगी। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि सांसद हनुमान बेनीवाल को धमकी देने के बाद से पुलिस उसे हर संभव तरीके से तलाश कर रही थी। अब आरोपी को चार दिन की रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने किसके कहने पर ये धमकी दी थी। आरोपी नागौर का ही रहने वाल है। उससे ये भी पूछताछ की जा रही है कि उसका सांसद बेनीवाल से क्या झगड़ा है….।