कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ बातचीत करने वाले लोगों से पूछताछ कर रहा है.
संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट में कहा- आईबी ऐसे कई लोगों से पूछताछ कर रही है, जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ बातचीत की थी. जासूस हर तरह के सवाल पूछ रहे हैं उन्हें सौंपे गए ज्ञापन की कॉपीज भी चाहते हैं. यात्रा के बारे में कुछ भी गोपनीय नहीं है लेकिन स्पष्ट रूप से मोदी शाह (जी2) घबराए हुए हैं!