सउदी अरब के एक कॉलर ने मोबाइल कॉल पर अश्लील गालियां देते हुए हिंदू धर्मगुरु को चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी है. देवकीनंदन महाराज इस समय खारघर मुम्बई में श्रीमद्भागवत कथा कर रहे हैं. जानलेवा धमकी के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने कथा पंडाल में भी कड़ी सुरक्षा कर दी है.बीते शनिवार दोपहर देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के पर्सनल मोबाइल नंबर पर मुस्लिम देश सऊदी अरबसे कॉल आया।
इस फ़ोन को उठाने के बाद ठाकुर पर मुसलमानों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया गया और फिर फ़ोन करने वाला अश्लील गालियां देने लगा। वहीं महाराज के विरोध करने पर उन्हें बम से उड़ाने और चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी गई। करीब डेढ़ मिनट के कॉल का उनके साथी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से स्थानीय पुलिस के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्रालय और महाराष्ट्र समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को शेयर की गई। प्रियाकान्तजु मंदिर सचिव विजय शर्मा ने बताया, ”महाराष्ट्र पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए कथा पंडाल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। संस्था की ओर से इस सबंध में 298, 504, 506, 507 धाराओं के तहत एक एन।सी।आर खारघर थाने में दर्ज कराई गई है।”