मौसम विज्ञान विभाग ने तापमान में गिरावट और कई राज्यों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग ने शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और बताया है कि अगले 2 दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं , दिल्ली-एनसीआर में 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. अगले दो दिनों तक शीत दिवस, शीत लहर की स्थिति रहने और उसके बाद कम होने की उम्मीद है.