पिछले 24 घंटों में कोरोना के 188 नए मामले सामने आए

3D illustration of Coronavirus, virus which causes SARS and MERS, Middle East Respiratory Syndrome

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.07 करोड़(95.12 करोड़ दूसरी डोज और 22.38 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं.बीते चौबीस घंटों में 90,529 टीके लगाए गए.भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,468 है.सक्रिय मामलों की दर 0.01 प्रतिशत है.स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.8 प्रतिशत है.बीते चौबीस घंटों में 141 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,41,43,483 है.पिछले 24 घंटों में 188 नए मामले सामने आए.दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.14 प्रतिशत है.साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.18 प्रतिशत है.अब तक 91.01 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 1,34,995 जांच की गई.

Exit mobile version