फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का आज 29 दिसंबर को मुंबई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.उन्होंने 60 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में आखिरी
सांस ली है.
डॉक्टर्स के अनुसार, प्रोड्यूसर पर दवाइयों का असर तो हो रहा था लेकिन उनकी हालत में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा था। नितिन की हालत दिन पर दिन चिंताजनक होती जा रही थी। उन्हें आईसीयू में रखा गया था और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी थे।
नितिन मनमोहन ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया था. जैसे ‘बोल राधा बोल’, ‘लाडला’, ‘दस’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता मनमोहन ने सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ का भी निर्माण किया था. नितिन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनमोहन के बेटे हैं. मनमोहन ने ‘ब्रह्मचारी’, ‘गुमनाम’ और ‘नया जमाना’ जैसी फिल्मों में काम करके पहचान बनाई.