मीडिया कंपनी एनडीटीवी पर अडानी ग्रुप का कंट्रोल हो गया है। इसके साथ ही कंपनी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। फाउंडर प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के साथ-साथ चार डायरेक्टर्स ने रिजाइन दे दिया है। अडानी ग्रुप ने रॉय दंपति से 27.26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर कंपनी में अपना स्टेक 64.71 फीसदी पहुंचा दिया।
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजारों को इस अधिग्रहण की सूचना देते हुए कहा कि उसकी सहयोगी और एनडीटीवी के प्रमोटर ग्रुप में शामिल आरआरपीआर (RRPR) ने एनडीटीवी में प्रणव रॉय और राधिका रॉय की 27.26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण परस्पर ट्रांसफर के माध्यम से कर लिया है। मीडिया कंपनी पर अडानी ग्रुप समूह का नियंत्रण स्थापित होने के कुछ देर बाद ही रॉय दंपति ने चार अन्य डायरेक्टर्स के साथ इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले डायरेक्टर्स में डेरियस तारापोरवाला और स्वतंत्र निदेशक किंशुक दत्ता, इंद्राणी रॉय एवं जॉन मार्टिन ओलॉन शामिल हैं।