कल हुये हादसे में ऋषभ पंत बाल-बाल बचे हैं. हालांकि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. वहीं उनकी गाड़ी जलकर पूरी तरह राख हो गई है. पंत ने बताया कि उन्हें झपकी आई थी जिसके वजह से यह हादसे हो गया. बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश में ओवरस्पीडिंग के चलते दो बार ऋषभ पंत का चालान कट चुका है.यूपी में गाड़ी तेज चलाने की वजह से ऋषभ पंत का दो बार चालान कट चुका है. चालान जमा नहीं करने पर यूपी पुलिस यातायात निदेशालय की ओर से ऋषभ पंत को नोटिस भी भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक इसी साल 22 फरवरी की रात 11:30 बजे ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार (DL10CN1717) स्पीड में दौड़ती हुई रोड के कैमरे में कैद हुई थी. इसको लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पंत के नाम 2000 रुपए का चालान भेजा गया था, लेकिन चालान की राशि अभी भी पेंडिंग है.