जयपुर.पाली में आधी रात के बाद हुए हादसे के बाद से हडकंप मचा हुआ है।पाली जिले में जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा सुबह 3.27 पर हुआ। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के कमर्शियल कंट्रोलर प्रशांत ने बताया कि जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमदड़ा सेक्शन सेक्शन के बीच ट्रेन के 11 डब्बे रेलवे ट्रैक फैक्चर के वजह से पटरी से उतर गए। ट्रेन कुछ ही देर पहले एक शॉर्ट स्टॉपेज के बार फिर से रवाना हुई थी। अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। अचानक तेज धमाके से आवाज आई और फिर लोग चीखने चिल्लाने लगे। इस हादसे मंे कई लोग घायल हो गए। जो सवारियां अपर बर्थ पर सो रहीं थी वे तेज आवाज के साथ नीचे आ गिरीं।घटना जोधपुर संभाग के रजकियावास-बोमदरा खंड के बीच तड़के 3:27 बजे हुई. ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी. उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे की ओर से जोधपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना की गई है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, “उच्च अधिकारियों के जल्द ही मौके पर पहुंचने की उम्मीद है. महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे और अन्य उच्च अधिकारी जयपुर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.”