अहमदाबाद में तीन महीने की बच्ची को अस्पताल की तीसरी मंजिल से फेंकने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। आसिफ मिया शेख की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, उनकी पत्नी फरजाना बानो ने 5 अक्टूबर 2022 को आनंद जिले के उत्तरसंडा के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया।पुलिस ने बताया कि एफआईआर के मुताबिक, बच्ची जन्म के बाद बीमार पड़ गई। वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन किया गया। बच्ची के पिता आसिफ ने बताया कि हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि खराब पानी पीने की वजह बच्ची बीमार पड़ गई है।
तीन महीने की बच्ची को 14 दिसंबर को नदियाड के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। 1 जनवरी को बच्ची की मां ने उसके गायब होने का दावा किया। इसके बाद बच्ची के पिता ने हॉस्पिटल के कर्मचारियों को इस बारे में बताया। हॉस्पिटल स्टाफ को बच्ची की लाश ग्राउंड फ्लोर पर मिली। पुलिस को सूचित किया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो जो सच सामने आया उसपर किसी को यकीन नहीं हुआ। मां ने ही अपनी बच्ची को तीसरे मंजिल से नीचे फेंक दिया था।