CRPF जवान की पत्नी ने केस दर्ज करवाया है। पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति को एक महिला ने हनीट्रेप के जाल में फंसा लिया है। साथ ही अब वो उससे 1 साल की तनख्वाह देने की डिमांड कर रही है।मामला जिले के देवली थाना क्षेत्र का। यहां खेड़ा गांवड़ी निवासी एक सीआरपीएफ जवान हनीट्रेप का शिकार हो गया है। इसको लेकर जवान की पत्नी अब उसके बचाव में उतरी है। उसने आरोपी महिला के खिलाफ पति को फंसा कर रुपए ऐंठने का देवली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।मामले को लेकर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि खेड़ा गांव की विवाहित महिला ने बताया कि उसका पति पुलवामा श्रीनगर में सीआरपीएफ बटालियन में कार्यरत है।
उसे बांस लक्ष्मणा (पनवाड़) की एक महिला ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर अपने जाल में फंसा लिया। जवान भी उस महिला से इश्क लड़ाने के लालच में आ गया। इस दौरान जवान जब अपने गांव लौटा तो आरोपी महिला उसे फंसाकर शराब के नशे में उसके साथ फोटो खींच लिए। अब फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसके पति से रुपए ऐंठ रही है।आरोपी महिला की ओर से सीआरपीएफ जवान से अब अपनी स्कूटी की किस्तों को भरवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जवान को धमकी दी है कि यदि 1 साल की नौकरी की तनख्वाह उसे नहीं दी तो, उसे नौकरी से हटवा देगी। साथ ही आरोपी महिला जवान की पत्नी को दी जान से मारने की धमकी दे रही है। आरोपी महिला फोन पर के जरिए कई बार राशि ऐंठ चुकी है।