दुनिया के तीसरे अरबपति गौतम अडानी की संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले एक साल में गौतम अडानी 44 अरब डॉलर की कमाई की। अमीरी में न केवल मुकेश अंबानी से आगे निकल गए, बल्कि जल्द ही वो दुनिया के दूसरके सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को भी पछाड़ देंगे। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में लगातार गिरावट आ रही है। अगर अडानी और मस्क की संपत्ति के बढ़ने और घटने की तुलना करें तो जितनी संपत्ति मस्क ने साल 2022 में गंवाई उसकी आधी अडानी मे एक साल में कमा ली।सबसे अधिक गिरावट टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की संपत्ति में हुई है. इस साल Elon Musk की संपत्ति 132 अरब डॉलर घटी है, जबकि अभी इनकी कुल नेटवर्थ 139 अरब डॉलर है. एक दिन में एलन मस्क को 1.57 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. इसी तरह, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Bernard Arnault की संपत्ति इस साल 18.9 अरब डॉलर घटकर 159 अरब डॉलर रह गई है.