अरुणाचल प्रदेश के दौरे परतवांग में चीन से हुई झड़प के बाद पहली बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान रक्षा मंत्री एलएसी (LAC) से सटे सियांग इलाके में बीआरओ (BRO) के एक अहम पुल के उदघाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने पिछले पांच वर्षों में अरुणाचल प्रदेश में कुल 3,097 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया है, जिनमें से कई आगे के क्षेत्रों की ओर जाती है. बताते चलें कि संसद में एक बयान में, राजनाथ सिंह ने कहा था कि चीनी सैनिकों ने 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर यथास्थिति को “एकतरफा” बदलने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था. गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से अधिक समय से सीमा पर गतिरोध कायम है.