सार्वजनिक पद पर बैठे लोगों के कुछ भी बोलने पर लगाम कसा जा सकता या नहीं, आज इस पर फैसला होगा.जस्टिस एसए नजीर की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ इस बारे में फैसला सुना सकती है. न्यायमूर्ति नजीर चार जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. पीठ में न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना, न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना शामिल हैं.