पश्चिम बंगाल में फिर उपद्रवियों के निशाने पर आई वंदे भारत, लगातार दूसरी बार पथराव

देश की प्रीमियर सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन पर पश्चिम बंगाल में दूसरी बार पथराव किए जाने के बाद रेलवे अलर्ट हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचने से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के दो डिब्बों की एक-एक खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारी ने कहा कि जहां इन घटनाओं को लेकर FIR दर्ज की गई है, वहीं ऐसी घटनाएं दुबारा न हों, इसलिए जागरुकता अभियान भी शुरू किया गया है।

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और एक जनवरी को यह आम यात्रियों के लिए शुरू हो गई थी। वंदे भारत ट्रेन पर हमले की यह घटना मालदा स्‍टेशन के समीप हुई। ट्रेन पर पत्‍थरबाजी की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन अलर्ट हुआ और जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार, न्‍यू जलपाईगुड़ी से चलकर हावड़ा आ रही ट्रेन जब मालदा जिले के कुमारगंज से गुजर रही थी, तब उस पर पत्थर फेंके गए। इससे ट्रेन के C-13 कोच में लगा शीशा क्षतिग्रस्‍त हो गया। रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन पर हुए हमले की जांच के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version