मुंबई में जैन समुदाय के लोगों ने झारखंड सरकार द्वारा श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर में बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग इकठ्ठा हुए.जैनमहासंघ की मांग है कि झारखंड के पारसनाथ पहाड़ी पर मौजूद ‘श्री सम्मेद शिखर जी’ जैनियों के लिए बेहद पवित्र भूमि है. इसे तीर्थस्थल के रूप में ही बरकरार रखा जाए. लेकिन झारखंड सरकार ने इसे पर्यटन स्थल बनाने का फैसला किया है. जैन समुदाय इसका विरोध कर रहा है. इसी फैसले के विरोध में बड़ी तादाद में जैन महासंघ की ओर से मेट्रो सिनेमा से लेकर आजाद मैदान तक विरोध मार्च निकाला जा रहा है.