उत्तर प्रदेश के इटावा में एक महिला की छत से गिर कर हुई मौत. आठ साल की बेटी ने अपने पिता पर ही माँ का गला दबा कर हत्या और बालकनी से फेंकने का आरोप लगाया.
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के घटिया अजमत अली का है. यहां के रहने वाले राजीव कुमार पेशे शिक्षक हैं. उनकी शादी 11 साल पहले हुई थी. उन्हें आठ साल की एक बेटी भी है. बेटी ने राजीव पर मम्मी की हत्या का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि रात में वह अपनी मां के साथ सो रही थी. इसी बीच पापा ने मम्मी का गला दबा दिया और बालकनी से फेंक दिया, आरोपी पिता फरार हैं।