जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हिंदू परिवारों पर हुए आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है. जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमले के बारे में खुफिया जानकारी मिली है. जिसको लेकर सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसमें पुंछ और राजौरी में सीआरपीएफ की लगभग 18 कंपनियां तैनात की जाएंगी. जिनमें से 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी गई है. दोनों क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे पर सेनाबल तैनात रहेगा, ताकि फिर से आतंकी किसी हिंदू परिवार को यहां निशाना न बना सके.केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. इसके बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर अतिरिक्त सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर भेजे गए हैं. इसके अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 1800 अतिरिक्त जवान पुंछ और राजौरी तैनात किए जाएंगे, जिसमें से 1000 जवान दिल्ली से भेजे गए हैं.