पश्चिम बंगाल के मालदा में तृणमूल के उप प्रमुख अफजल मोमिन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
मामला मोथा बाड़ी थाने का है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अफजल कैलाशजी ब्लॉक के रथ बाड़ी ग्राम पंचायत का उप प्रधान था. यहां पिछले कई दिनों से कुछ युवक डीजे बजाते हुए गांव से निकल रहे थे. साथ ही हंगामा और डांस करते थे.
इससे गांव वाले को परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसी दौरान कल सुबह भी कुछ युवक डीजे बजाते हुए गांव से निकले. गांव वालों के मना करने पर उन्होंने डीजे बजाना बंद कर दिया.