माता-पिता की मौत के बाद चाची ने मासूम बच्चों के पुश्तैनी घर पर किया कब्ज़ा. बच्चों से मंगवाई भीख, 500 रुपये लाने पर ही मिलता था खाना.फिरोजाबाद में एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट, चाइल्ड लाइन और पुलिस ने रेस्क्यू कर बच्चों को भेजा बाल ग्रह, चाची के खिलाफ पुलिस कर रहीं हैं जांच.