अमेज़ॉन (Amazon) सिर्फ एक अमरीकी प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है। अमेज़ॉन दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट है। ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अमेज़ॉन दुनिया के लगभग हर देश में सर्विस देता है। साथ ही कंपनी कई जॉब्स भी प्रोवाइड कराता है। पर कई देशों में और कई लोगों को जॉब्स देने वाली इस कंपनी अब एक बड़ा और सख्त कदम उठाने जा रही है। कंपनी के इस कदम से बड़ी तादाद में लोगों की नौकरी पर तलवार लटकने वाली है। कंपनी ने बुधवार को बड़े पैमाने पर छंटनी का एलान कर खलबली मचा दी है।
अमेज़ॉन के 18,000 से ज़्यादा वर्कर्स को नौकरी से निकालने की वजह अनिश्चित इकोनॉमी बताई जा रही है। कंपनी अपने खर्चों को कम करने के लिए यह कदम उठाने जा रही है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में तेज़ी से लोगों को नौकरी पर रखा गया है। कंपनी के सीईओ एंडी जेस्सी (Andy Jassy) ने इस बात की जानकारी एक नोट के ज़रिए कंपनी के वर्कर्स को भेजी।