अयोध्या.5 वर्ष के बालक के स्वरूप पर बनाई जाएगी मूर्ति। बालक राम के प्रतिमा की ऊंचाई होगी साढ़े आठ फीट। मूर्तिकला के जानकार भगवान रामलला की मूर्ति का करेंगे निर्माण। मूर्ति निर्माण के पहले भगवान रामलला के खड़ी हुई बालक स्वरूप की प्रतिमा का बनाया जाएगा स्केच। मूर्ति के प्रारूप के तौर पर 9 इंच से 12 इंच तक के बनाए जाएंगे मॉडल। सबसे आकर्षण मॉडल को मिलेगा रामलला के स्थाई मूर्ति का स्वरूप। प्रतिमा के पत्थर को लेकर भी चल रहा है मंथन। पत्थर की उपलब्धता भी की जा चुकी है सुनिश्चित।